मूंढापांडे: क्षेत्र में बाढ़ का कहर जारी, उच्च अधिकारियों ने गांवों में पहुंच कर लिया हालात का जायजा

 

विधान केसरी समाचार

 

मूंढापांडे। ब्रस्पतिवार को प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मूंढापांडे क्षेत्र के बरवाला खास, सिहोरा बाजे, हिरण खेड़ा, जगरम्पुरा, रनियाठेर, अहरौला, रोंडा, घोंडा, मोहम्मदपुर, गोविंदपुर, गतौरा, सुलतानपुर आदि गांवों भृमण कर ग्रामीणों से हालात की जानकारी ली और ग्रामीणों को पूर्णरूप से मदद का आस्वासन दिया है।

 

सामजसेवी मुन्ना लाल ने बताया कि हमारे गांव में कोसी नदी व रामगंगा नदी के उफान से फसल से लेकर गांव में पानी भरा है। गांव के किसानों की धान की पकी फसल बिल्कुल ही खत्म हो गई है, और साथ सरसो की फसल भी नष्ट हो गई है। बारिश व बाढ़ के पानी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। केंद्र व राज्य की सरकार को गरीब किसानों को हर मदद करनी चाहिए। और ज्यादा से ज्यादा मुआबजा देना चाहिए। अभी भी फसल और गांवो में पानी भरा हुआ है।