बाजारशुक्ल: अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद

 

विधान केसरी समाचार

बाजारशुक्ल /अमेठी। जनपद की बाजारशुक्ल पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये पांच ऐसे अंतर्जनपदीय शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जो लोगो के घरो मे घुस कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बाजारशुक्ल थानाध्यक्ष निर्मल सिंह व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर डिघीया ऊंच गांव के पास से मोटरसाइकिल सवार रामबरन पासी पुत्र जगरूप , राजकरन पुत्र जगरूप निवासीगण पूरे ठकुराईन मजरे कोलवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी, आनन्द पासी पुत्र दान बहादुर नि0 ग्राम नरौली थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी, शिव कुमार पुत्र मटरू नि0 चिरैया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी व रवीन्द्र पुत्र जगन नि0 बगिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया।

 

एस0पी0 ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पकडे गये अभियुक्तो के पास से चोरी के 13 जोड़ी पायल, दो हाफ पेटी, दो जोड़ी पाजेब, 04 जोड़ी बिछिया, 05 अदद अंगूठी, 01 मगलसूत्र, 02 अदद चेन, 01 अदद हार, एक जोड़ी झुमकी, 01 अदद अंगूठी) चोरी के 25 कारतूस 12 बोर तथा 25000 रु0 नगद व अवैध शस्त्र बरामद किया गया है । उन्होने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों पूछताछ में बरामद अभूषण व रुपये जनपद बाराबंकी के थाना सुबेहा के गांव पूरे बोध, थाना असंधरा के ग्राम मलाहन टांड ऊंचे का पुरवा से, जनपद अमेठी के थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के नया का पुरवा, ग्राम पारा भटमऊ व बक्तावर से चोरी करने की बात कबूल की है।