नेपाल से छोड़ा गया 6 लाख क्यूसेक पानी, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा जलस्तर
यूपी-उत्तराखंड में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश के बाद लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच नेपाल ने गिरजा बैराज शारदा और सरयू बैराज से लगभग 6 लाख क्यूसेक पानी को छोड़ दिया है, जिससे गोंडा के घाघरा नदी में लगातार जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
इस समय घाघरा नदी खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि से घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर गांव को अलर्ट कर दिया गया. वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल लगातार बांध की निगरानी कर रहे हैं. दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी मदद से बांध की निगरानी की जा रही है. लेकिन जिस तरीके से एकाएक घाघरा नदी में पानी छोड़े जाने से घाघरा नदी के बसे गांव में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन पूरे मामले पर सतत चौकशी बनाए हुए हैं.
पूरे मामले पर अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि यह सूचना हमारे पास पहले से ही है कर्नलगंज और तरबगंज में पानी आने की प्रबल संभावना है और कल दोपहर 150 सेंटीमीटर घाघरा नदी खतरे के निशान से नीचे थी और आज 10 बजे तक घाघरा नदी खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर जा चुकी है. घाघरा नदी में और भी पानी बढ़ने की संभावना है. अभी कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. हमारे क्षेत्रीय लेखपाल अलर्ट पर हैं और गांव में मुनादी करा दी गई है. हम सतत चौकशी बनाए हुए हैं.