सैफनी: नगर में मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
विधान केसरी समाचार
सैफनी। सैफनी नगर में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी कर पर्व शांति के साथ मनाया गया।इस दौरान ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं 38 मिलक शाहाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधेश्याम राही भी मौजूद रहे ।इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने राही को राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए दुआएं दी और सभी स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र का ही विधायक चुनने की बात कही। वही दूसरी ओर राधेश्याम राही ने कहा कि आज का दिन मुस्लिम समाज में बहुत खास दिन है। आज ही के दिन इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का जन्म हुआ और आज के दिन ही उनका विशाल हुआ। मोहम्मद साहब ने हमेशा लोगों को बराबरी का सम्मान दिया राही ने भूरे शाह बाबा के मजार पर पहुंच कर झूठे मुकदमों में फसे मोहम्मद आजम खान साहब के लिए जल्द से जल्द रिहाई की दुआ की।इस मौके पर उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।