नजीबाबादः होटल वालिया रेजीडेंसी में कार्यक्रम आयोजित, न्यूरो डॉक्टर मंजरेश राठी का हुआ सम्मान
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। नीमा की ओर से नगर के होटल वालिया रेजीडेंसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएमआर हास्पिटल मुरादाबाद से आए न्यूरो डॉक्टर मंजरेश राठी का नीमा के अध्यक्ष डॉ. सुलेमान सिद्दीकी ने बुकें भंेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर नीमा चिकित्सको को संबोधित करते हुए मंजरेश राठी न्यूरो फिजिशियन ने धुम्रपान व अल्कोहल से बचने के साथ ही बताया कि अपने दैनिक जीवन शैली में थोड़ा सुधार कर कोई भी व्यक्ति अपने आप को नासो से संबंधित अनेक बीमारियो से बचाकर रख सकता है। नीमा नगर अध्यक्ष डाक्टर सुलेमान सिद्दीकी ने कहा कि नीमा चिकित्सा क्षेत्र में बिना भेदभाव के गरीब मरीजों को सस्ती चिकित्सा सेवाएं दे रहे है। डॉ. अब्दुल बारी ने कहा की नीमा नजीबाबाद से जुड़े तमाम चिकित्सकों ने कोरोना काल में बिना डरे लोगों को चिकित्सा सेवाएं दी।
कार्यक्रम मे डीएमआर हास्पिटल के सौजन्य से डाक्टर मंजरेश राठी ने सभी चिकित्सको को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अब्दुल बारी, डॉ. इबादुर्रहमान, डॉ. वसीम बारी, डॉ. शहजाद अनवर, डॉ. कौनेन, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. जाफिर, डॉ. सुहैल, डॉ. शरीफ, डॉ. रहमान तसलीम, डॉ. सतीश, डॉ. राणा, डॉ. जौहर, डॉ. फैजान, डॉ. शाकिर खान, डॉ. आसिफ खान, डॉ रियाज, डॉ. परवेज कौसर, डॉ. अलीम, डॉ. सरफराज, डॉ. असगर, डॉ. फुरकान आदि चिकित्सक मौजूद रहे।