चांदपुरः एसपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन मे कार्यक्रम का आयोजन
विधान केसरी समाचार
चांदपुर । बिजनौर रोड स्थित एसपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चांदपुर इलाके के एसपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तिगरी में विभिन्न क्रिया कलापों के अंतर्गत साइंस एग्जीबिशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में कक्षा सात से कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साइंस एग्जीबिशन में सभी छात्र छात्राओं ने साइंस प्रोजेक्ट बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। तथा ग्रुप बनाकर अपने प्रोजेक्ट के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी भी दी।
साइंस एग्जीबिशन में कक्षा सात से देवांश , भार्गव , हर्ष , सोहेल , कक्षा आठ से वंशिका , आशु , जीवीशा , नमीरा , कक्षा नौ से शीनम , जीनत , शुऐब , शयान , कक्षा दस से आयजा , आर्यन , आंचल , नवीन , कक्षा ग्यारह से हर्षित , ऋषभ चैधरी , अनमोल , तरंग तथा कक्षा बारह से अंजू , नवजोत , रिया , वंशु आदि प्रथम रहे। विद्यालय के प्रबंधक अनंत अग्रवाल, शांतनु अग्रवाल, प्रिंसिपल बहार आलम ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा कार्यक्रम का संचालन विवेक शर्मा द्वारा किया गया।