मैनपुरी: जनपद के छात्रों ने बुलंदशहर में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सम्मान प्राप्त किया

 

विधान केसरी समाचार

 

मैनपुरी। जनपद से गरीब 4 छात्र बुलंदशहर जनपद में खेलने पहुँचे ,स्टेट कराटे टूर्नामेंट में चयनित हुए छात्रों ने बुलंदशहर में प्रतिभाग किया । और सफता भी हासिल की ,अगर बात करें मैनपुरी जिले के ैक्बर्् कराटे क्लास सेण्टर निकट ट्रॉजिस हॉस्टल हिन्दपुरम मैनपुरी से 4 छात्र चयनित हुए, जिनको प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया ।

 

तो वहीं पर कराटे सेंटर के संचालक संदीप कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । क्योंकि उनकी मेहनत और लगन के चलते जितने भी छात्र अभी तक अलग अलग शहरों लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, बिहार, मिर्जापुर आदि में टूर्नामेंट खेलने पहुंचे । उन सबको चयनित किया गया, और प्रशस्ति पत्र तथा मैडल भी दिया गया ।

 

क्योंकि कहते हैं कि कड़ी मेहनत और लगन व सच्चाई से किसी भी कार्य को किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है । ऐसा ही कर दिखाया मैनपुरी जिले के रहने वाले छात्र रमाकांत, अनुभव जिन्होंने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया तथा चित्रांश, मंजीत ने बुलंदशहर में पहुंचकर अपनी प्रतिभा को दिखाया और कामयाबी हासिल करते हुए सम्मान प्राप्त किया । इन सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और कामयाबी भी हासिल की जिसके चलते सभी छात्रों रमाकांत व अनुभव को द्वितीय स्थान पर प्रशस्ति पत्र दिया गया, तो वही पर चित्रांश व मंजीत ने सिल्वर प्रशस्ति प्राप्त करते मैडल पहनाकर विधायक अनूप शहर व हरिकेश सर 7 डॉन के द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

जिन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके कोच को भी बधाई दी और कराटे संचालक संदीप कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा छात्रों को डांस जूडो कराटे आदि सिखाया जाता है । और पूरी लगन व मेहनत से छात्रों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है । जिसके चलते समय-समय पर दूर दराज से हमारे लिए ऑफर आते हैं कि अपने छात्रों को हमारे यहां प्रतिभाग कराएं जिससे छात्रों का मनोबल बड़े और आगे भी भविष्य में एक अच्छा मुकाम व पहचान हासिल कर सकें ।

 

जिसके लिए मैं व मेरी पूरी टीम मिलकर जी तोड़ मेहनत करते हैं तब जाकर सफलता हाथ लगती है अगर बात करें तो इसका श्रेय उन लोगों को जाता है ।जिन्होंने मुझे यह रास्ता दिखाया था और आज उन्हीं रास्तों पर चलकर इस मुकाम तक पहुंच सका हूं । अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो करीब 12 जिलों से आए छात्रों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया और अपनी काबिलियत को दिखाया ।