रायबरेलीः ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व सादगी से मनाया गया , कस्बे में निकाला गया जुलूस
विधान केसरी समाचार
रायबरेली। क्षेत्र के कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को ईद-ए- मिलाद-उन-नबी का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए महराजगंज कस्बे में जुलूस निकाला गया जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक साल के रबी अव्वल माह की 12 तारीख को हुआ था।इसी के उपलक्ष्य में सल्ल अल्लैहि व-सल्लम की यौम-ए-पैदाइश का जश्न मनाया जाता है।ईद मिलाद-उन-नबी का जश्न व जुलूस सुबह फजर की नमाज के बाद शुरू हुआ। वहीं जुलूस में सलातो सलाम पेश किये गये।समाज व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। जगह-जगह कुरआन ख्वानी व मिलाद शरीफ की महफिलें हुई। महराजगंज मदरसा स्कूल से नात बजने के साथ शुरू हुआ जुलूस कस्बे का भ्रमण कर रमजान शाह बाबा की मजार से होते हुए मदरसा स्कूल में जाकर समाप्त हुआ।
हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कस्बे व मस्जिदों तथा मदरसों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया व इमामगंज तथा कस्बे के मदरसे में जलसे का आयोजन किया गया। जुलूस में शामिल व्यापार मंडल संरक्षक व समाजसेवी विमल रस्तोगी ने बताया कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब ने लोगों को एक ईश्वरवाद की शिक्षा दी। अल्लाह की प्रार्थना पर बल दिया। लोगों को पाक-साफ रहने के नियम बताए। साथ ही सभी लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए भी इस्लामिक तरीके लोगों तक पहुंचाए। साथ ही (अल्लाह) रब्बुल इज्जत, के पवित्र संदेश को भी सभी लोगों तक पहुंचाया। लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मौलाना अतीकुर्रहमान,कारी मोहम्मद इरफान, हाफिज चांद, हाफिज जुबैर, जियाउल हक, आशिक अली, इश्तियाक खां सुबराती, शकील शेख,शाहेजमन,मो शहीद, असगर मदारिया,मो आसिफ,मो मुस्तकीम, रज्जू चैधरी, असलम, लाला मनिहार,ताज,शाबान, वारिस अली,अली अमजद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू, रिंकू जायसवाल, सुधीर साहू, सरदार फत्ते सिंह, शोभनाथ वैश्य,ओम प्रकाश फौजी,शिव कैलाश,विनय गुप्ता, प्रदीप रस्तोगी,अजय गुप्ता, नूरुल हसन, शकील गांधी,नाज आलम, ख्वाजा गुलाम, प्रेम जायसवाल,अशरफ अली, मनोज कसेरा,फैजान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।