शाहबाद: 20 गाड़ियों की परमिशन के साथ निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहबाद /रामपुर। मंगलवार को नगर शाहबाद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का बारह रबी उल अव्वल का शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला गया जुलूस मदरसा जामिया तैयबा की पुरानी बिल्डिंग से शुरू होकर नवाब वाली मस्जिद मोहल्ला सादात से होता हुआ मोहल्ला का कासावान , मेन रोड , टंकी रोड, रामपुर चैराहा , ब्लॉक के सामने से होता हुआ बिलारी चैराहे से नगर पंचायत , मेन मार्केट , थाने के सामने होते हुए मस्जिद काजी पर जाकर संपन्न हुआ जुलूस में नात शरीफ हुजूर की सीरत पर रोशनी डाली गई। मुल्क की अमन अमान के लिए दुआएं की गई जुलूस में उलेमा हजरत के साथ साथ नगर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक ने शांति व्यवस्था को लेकर हर चैराहे पर ऐसा क्यों संजय तोमर के साथ अपने पूरे पुलिस बल की मौजूदगी में अच्छी व्यवस्था को सुंदर रूप दिया।

 

जुलूस कारी कुमार साहब की जेर ए कयाद त में निकाला गया कोरोना गाइडलाइन के कारण प्रशासन ने केवल 20 गाड़ियों में लगभग 100 लोगों को परमिशन दी गई इस मौके पर शेरा खान , शरीफ अहमद कारी निजामुद्दीन मुफ्ती समसुद्दीन, कारी युनूस साहब , कारी इरशाद साहब , डॉक्टर सालिम खान , युवा नेता समाजसेवी शाज मान आर्यन , कामरान खान , तस्लीम अहमद , शाहबाज कुरेशी , आदि मौजूद रहे। कोतवाली प्रशासन में निपेंद्र कुमार , नीरज त्यागी , धर्मेंद्र पटेल , राहुल मलिक आदि पुलिस प्रशासन बल पूरी मुस्तैदी से शांति व्यवस्था में योगदान