धामपुर: मंदिरों पर हुए हमले को लेकर जोरदार विरोध , सौपा ज्ञापन

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश,अफगानिस्तान, पाकिस्तान में लगातार हो रहे हिंदुओं के नरसंहार एवं मंदिरों पर हुए हमले का जोरदार विरोध करते हुए ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी धामपुर को सौंपते हुए कहा कि तालिबान के आतंक के बल पर अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के साथ सभी मुस्लिम देशों में हिंदू संस्कृति को नष्ट करने, बहन बेटियों को निरंतर निशाना बनाया जा रहा है।

 

बांग्लादेश देश में हजारों जिहतियो द्वारा हिंदुओं का सामूहिक नरसंहार, मंदिरों पर हमले, मूर्तियों को तोड़ना आदि कार्य किए जा रहे है जिसका विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल घोर शब्दों में निंदा करता है। भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में विरोध दर्ज कराते हुए भारत के पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं की जान माल , धर्म स्थानों की सुरक्षा धर्म स्थानों की सुरक्षा नीति तैयार करा कर सुरक्षा सुरक्षित कराए जाने की मांग करता है। बांग्लादेश में हिंदू हथियारों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए मृत्युदंड दिए जाने एवं परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।