उन्नावः युवक युवती के मिले शव,कंकाल में बदल चुके दोनों के शव ऑनर किलिंग की जताई जा रही चर्चा

 

विधान केसरी समाचार

 

बांगरमऊ/ उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्लापुर के मजरा भिखरियापुर के निकट धान के खेत में आज प्रातः दो अस्थि पंजर बरामद हुए। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। ग्रामीणो ने दोनों अस्थि पंजर गांव के ही एक युवक और एक किशोरी के रूप में शिनाख्त की है। युवक और किशोरी करीब 4 दिन पूर्व गांव से अचानक लापता हुए थे। पुलिस ने दोनों अस्थि पंजरो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।ग्राम भिखरियापुर निवासी ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही राम सिंह का 24 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण तथा रामकुमार की 15 वर्षीय पुत्री सरला बीते 13 अक्टूबर को अचानक लापता हो गये थे। लापता युवक और किशोरी के स्वजनों द्वारा दोनों की तलाश की गई। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। तब अगले दिन रामकुमार ने अपनी पुत्री सरला के अपहरण की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। जबकि राम सिंह द्वारा कोतवाली में अपने पुत्र बालकृष्ण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

 

आज प्रातः ग्रामीणों ने गांव निवासी राम सिंह के खेत में खड़ी धान की फसल के बीच दो अस्थि पंजर पड़े देखें। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर दोनों नर कंकालों की शिनाख्त कराई। इनमें एक अस्थि पंजर की शिनाख्त राम सिंह ने अपने पुत्र बाल कृष्ण के रूप में तथा दूसरे अस्थि पंजर की शिनाख्त रामकुमार ने अपनी पुत्री सरला के रूप में की है। पुलिस में दोनों अस्थि पंजर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि फॉरेंसिक जांच के लिए बिसरा भी सुरक्षित किया गया है।

 

उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बाबत ग्रामीणों तथा बालकृष्ण और सरला के परिजनों से अलग-अलग बात की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद घटना के बाबत महत्वपूर्ण सुराग मिला है। इसी सुराग के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय तथा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस आत्महत्या और ऑनर किलिंग दोनों बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है।