शुकुलबाजार: शारदीय नवरात्रः भंडारे मे लोगो ने चखा प्रसाद

 

विधान केसरी समाचार

 

शुकुलबाजार/अमेठी। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों में भंडारे की धूम रही। इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। इसमें कई जगह महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक रही। भंडारा देर रात तक चलता रहा। भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और जयकारे लगाए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा। कहीं भंडारे के बाद देवी जागरण तो कहीं भजन संध्या के आयोजन किए गए।

 

शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन पूर्णिमा को पूरी रात दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की आवाजाही लगी रही। जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ। जहां देर रात तक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा पंडालों में देवी जागरण का भी आयोजन हुआ। कलाकारों ने सारी रात भक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी मदनचंद कौशल, भवानी प्रसाद कौशल, संदीप सोनी,गोविंदा कौशल, लवकुमार कौशल, संदीप कौशल , रजनू कौशल,समेत दर्जनों भक्त व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।