इससे ज्यादा ‘नपुंसकता’ क्या होगी-रवि किशन
कश्मीर में विकास के कामों में लगे यूपी-बिहार के मजूदरों को निशाना बनाने वाले आतंकियों पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की गंगा बहा दी है. कश्मीर की जीवन रेखा को बदलने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं.
गोरखपुर के सांसद रविकिशन कश्मीर में लगतार हो रहे यूपी-बिहार के लोगों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने पर आक्रोशित हैं. उन्होंने आतंकियों की हरकत को कायराना बताते हुए उनकी इस हरकत को नपुंसकता की श्रेणी में रखा है. उनका कहना है कि आतंकियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. वे कश्मीर का विकास देखकर पागल हो चुके हैं. यूपी-बिहार के विकास के काम में लगे 13 मजदूरों को आतंकियों ने मार दिया. इससे ज्यादा नपुंसकता क्या होगी.
गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कश्मीर में आतंकियों द्वारा मजदूरों की हत्या पर आक्रोश जताया है. उन्होंने कहा कि कल भी 13 लोगों को मार दिया. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा नपुंसकता क्या हो सकती है. ये लोग मानसिक रूप से इतने पागल हो चुके हैं.
आंतकियों को बता मानसिक दिवालिया
उनका कहना है कि ‘जबसे कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है तब से यहां पर विकास की गति बढ़ी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे कश्मीर में विकास की गंगा बहा दी है. इससे मानसिक रूप से दिवालिया होकर वहां पर आतंकवादी यूपी बिहार के गरीब मजदूरों को मार रहे हैं. बिहार-यूपी वालों को ढूंढ-ढूंढकर मारा जा रहा है.’
रविकिशन ने कहा कि जो भी यूपी-बिहार के मजदूर कश्मीर में विकास के काम में लगा हुआ है, उन्हें ढूंढकर मारा जा रहा है. वह सारे आतंकवादियों को कहना चाहते हैं कि ऐसा करके वे लोग कुछ नहीं पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर की जीवन रेखा को बदलने और विकास के रूप में एक सशक्त कश्मीर बनाने का जो वचन लिया है, इसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं.’