पुरुषों को भी झेलना पड़ता है फिजिकल और सेक्सुअल हैरेसमेंट-करण कुंद्रा
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर लेडीज वर्सेज जेंटलमैन सीजन 2 के साथ लौट आए है. शो का एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के बीच तीखी बहस होते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि ये दोनों रितेश और जेनेलिया के पूछे गए एक सवाल पर बहस कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए इस प्रोमो में जेनेलिया डिसूजा ने पैनलिस्टों से पूछा कि कितने प्रतिशत लोगों को लगता है कि पुरुष एक अपमानजनक रिलेशनशिप में चुपचाप पीड़ित होते हैं. इस सवाल पर करण कुंद्रा अपनी राय देते हुए कहते हैं कि पुरुषों को भी अक्सर रिलेशनशिप में अपमान सहना पड़ता है. उन्होंने कहा, “रिश्ते में पुरुषों के लिए भी परेशानी और दर्द होता है. ये फीजिकल हो सकता है, या फाइनेंशल हो सकता है और कभी-कभी सेक्सुअल भी हो सकता है.” लेकिन करिश्मा ने कुंद्रा की इस बात पर असहमति जताते हुए कहा, “बताओ, तुमने क्या झेला है?”
बता दें कि इन दिनों करण को बिग बॉस 15 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है. एक तरफ जहां फैंस को करण का गेम काफी पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ फैंस ये भी चाहते हैं कि करण और तेजस्वी प्रकाश के बीच रोमांस देखने को मिले. सोशल मीडिया पर हैशटैग #TejRan भी ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि करण आखिरी बार एक्ट्रेस और मॉडल अनुषा दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों काफी वक्त तक साथ रहे थे, लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. ब्रेकअप के बाद अनुषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये बताया था कि करण ने उनके साथ धोखा किया है. लेकिन करण ने अनुषा की बात का खंडन किया था.