मुजफ्फरनगरः लूट के अभियोग के वांछित 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की रकम व अवैध शस्त्र सहित एक चोरी की बाइक भी हुई बरामद

 

विधान केसरी समाचार

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना नई मण्डी पुलिस ने बीते माह हुई एक लूट में दो शातिर बदमाश अवैध शस्त्र व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई नकदी भी बरामद हुई है। थाना नई मंडी पुलिस ने बीते 26 दिसंबर को राहुल गोयल के घर में हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी हुई नगदी व अवैध शस्त्र सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।

बताते चलें कि थाना नई मण्डी क्षेत्र में राहुल गोयल के घर पर कुछ बदमाशों ने हथियारों के बल पर बीती 26 सितंबर को हथियारों के बल पर लूट कर ली थी। जिसमें पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए 6 बदमाशों को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। इन दोनों आरोपियों की पुलिस घटना के बाद से ही सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बीती रात्रि थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान श्रीराम स्वीट्स के पास से इन दोनों आरोपियों को बाइक से जाते समय पकड़ लिया गया।

 

जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से चोरी की अपाचे बाइक, एक तमंचा, एक चाकू व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के नाम क्रमश अभिनव उर्फ चूरा उर्फ सोनू पुत्र कमल निवासी हनुमान चैक किला मौहल्ला थाना कोतवाली व हिमांशु उर्फ काला पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू निवासी खालापार बाल्मिकि मन्दिर के पास थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाशी के दौरान बरामद हुए 63 हजार 500 रुपये, घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक ,1 तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 1 अवैध चाकू के साथ जेल भेज दिया है।