बिलारीः अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलारी। विकास खंड सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं सोशल ऑडिट जागरूकता अभियान के अंतर्गत समस्त विकास खंडों में किया जा रहा है। बताया कि ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर एवं ब्लॉक रिसोर्सेस पर्सन का गठन, ग्राम स्तर पर विकास खंड में लगभग 25-30 सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का चयन,डीआरपी एवं तीन सदस्यों का सोशल ऑडिट से पूर्व प्रशिक्षण आदि जैसे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि चरणवृद्ध ढंग से महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की सोशल ऑडिट,सोशल ऑडिट निदेशालय विकासखंड वार ग्राम पंचायत वार सोशल ऑडिट कैलेंडर निर्गत किया जाता है। बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सोशल ऑडिट कैलेंडर के अनुसार ऑडिट हेतू आदेश तथा तीसरे दिन सोशल ऑडिट ग्राम सभा की खुली बैठक कार्यक्रम तथा सोशल ऑडिट ग्राम सभा में जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है। बताया कि सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट ग्राम सभा का प्रचार प्रसार किस से बैठक में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें तथा बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सेना होकर किसी अन्य वरिष्ठ व्यक्ति द्वारा कराई जाए। ग्राम पंचायत की ऑडिट प्रक्रिया 3 दिन में पूर्ण की जाएगी पहले 2 दिन में अभिलेखों का एमआईएस रिपोर्ट से मिलान करना।

 

श्रमिकों से डोर टू डोर संपर्क करना,पूर्व वर्ष में किए गए कार्यों का शत-प्रतिशत सत्यापन करना। बताया कि सोशल ऑडिट रिसोर्स पर्सन द्वारा तैयार प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया जाएगा तथा सचिव,तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक से पाई गई कमियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की अपेक्षा रहेगी। बताया कि प्रतिवेदन के आधार पर अनुपालन योग्य बिंदुओं को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है जिसमें वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन,प्रक्रिया उल्लंघन, एवं शिकायतें इन सभी का ग्राम सभा की बैठक में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण तथा ग्राम सभा की बैठक में सभी निर्वाचित सदस्यों की भागीदारी अनिवार्य होगी।

 

बताया कि ग्राम पंचायत के सोशल ऑडिट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के उपरांत कैलेंडर में निर्धारित तिथि पर ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिन बिंदुओं का अनुपालन संतोषजनक होगा उनके संबंध अनुपालन आख्या एटीआर पर अपलोड कर निस्तारित कर दी जाती है। अनुपालन योग्य समस्त बिंदुओं को एमआईएस अपलोड करने के 1 माह के अंदर कार्यक्रम अधिकारी स्तर से एटीआर अपलोड किया जाना अपेक्षित होता है। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी शिवकुमार भटनागर, ग्राम विकास अधिकारी जयपाल सिंह, फिरोज आलम, भूपेंद्र सिंह,संजीव कुमार,राजीव चैधरी सहित ग्राम प्रधान,रोजगार सेवक तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य व सोशल ऑडिट करने वाले सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।