शाहबाद: बहला-फुसलाकर ले जाने में शाहबाद पुलिस ने मजनू दबोचा, भेजा जेल

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहबाद /रामपुर। घटना तहसील शाहबाद क्षेत्र की है जहां किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने की कोतवाली शाहबाद में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस मामले में शाहबाद पुलिस ने आरोपी विक्रम पुत्र इतवारी निवासी घारमपुर थाना शाहबाद रामपुर को कोसी चैराहा से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है । पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।