स्योहाराः आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

 

विधान केसरी समाचार

 

स्योहारा। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष कद्दावर नेता फैसल वारसी का लखनऊ से नगर में पहुंचने पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें एक जुलूस की शक्ल में उनके निवास पीर के बाजार में लाया गया। उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया था। इस दौरान धामपुर मुरादाबाद रोड पर लगभग आधा घंटा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। उनके समर्थक ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत कर रहे थे और नृत्य करते हुए उन्हें उनके आवास तक ले जा रहे थे।

 

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्षों तक फैसल समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे । उन्होंने कुछ महा पहले पार्टी बदलकर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली और धामपुर विधानसभा से आम आदमी का प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। शासन में अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।