धामपुर: शुगर मिल मे लगी आग, मच गई अफरा-तफरी
विधान केसरी समाचार
धामपुर। शुगर मिल धामपुर मे आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शुगर मिल परिसर में स्थित डिस्टलरी प्लांट में अचानक आग लग गई सूचना मिलते ही शुगर मिल के श्रमिकों द्वारा आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन विकराल रूप ले चुकी आग को बुझाने के लिए मिल अधिकारियों को कोतवाली पुलिस एवम् फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के इंचार्ज रामानंद शर्मा फायर गाड़ी एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुगर मिल के महाप्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 1रू00 बजे डिस्टलरी प्लांट के एक हिस्से में चिंगारी निकलने से आग लग गई। सूचना मिलते ही मिल उपाध्यक्ष एमआर खान, डिस्टलरी प्लांट के जीएम रितेश गुप्ता, मनोज चैहान आदि ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों को जाने का प्रयास कर रहे हैं। डिस्टलरी प्लांट में आग लगने से नुकसान का आकलन अभी लगा पाना मुश्किल है। घटना स्थल के अनावरण एवम् पूरी जानकारी के पश्चात ही आग लगने के कारण एवम् नुकसान की जानकारी दिए जाने की बात कही।