गजरौलाः घर में प्रसव करा रही एएनएम, लापरवाही से प्रसूता की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला। मंडी धनौरा में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम के घर संचालित क्लीनिक फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां पर एएनएम द्वारा प्रसव कराने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद वह मौत की नींद सो गई है। मृतका के स्वजन एएनएम पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

गजरौला के गांव चकनवाला निवासी कोशिद्र की 22 वर्षीय पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर मंडी धनौरा के विजयनगर स्थित एएनएम सविता के घर के नीचे संचालित गिल क्लीनिक पर भर्ती कराया। दोपहर दो बजे प्रसव होने के बाद प्रसूता के सीने में दर्द हुआ और फिर उल्टियों के साथ ब्लीडिग शुरू हो गई। काफी प्रयास के बाद भी रक्तस्त्राव न रुकने पर हालत बिगड़ गई। इसके बाद प्रसूता को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिवार का दावा है इस अस्पताल में एएनएम सविता ही प्रसव करती हैं। पूर्व में भी उसके परिवार के दो-तीन प्रसव वह करा चुकी है। शनिवार को भी उसने ही आरती का प्रसव कराया था।

 

मृतका के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव के दौरान पेट पर काफी दबाव डाला गया था। प्रसव से पहले न तो अल्ट्रासाउंड कराया गया और न ही अन्य जांच कराईं। अस्पताल के ऊपर ही एएनएम का आवास बना हुआ है। डाक्टर पुत्र व पुत्रवधू की आड़ में सविता प्रसव कराती है। जबकि स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो सरकारी विभाग में तैनात होने के बाद इस तरह से घर में प्रसव नहीं कराया जा सकता है। यह नियम के विरुद्ध है।

 

बेटे के नाम पर पंजीकृत अस्पताल, पुत्रवधू का इलाज – एएनएम

 

आरोपित एएनएम सविता का कहना है कि प्रसव उन्होंने नहीं किया। उस प्रसूता का इलाज उनकी पूत्रवधू गायनोकोलॉजिस्ट डा. स्मृति के अंडर में चल रहा था और क्लीनिक उनके पुत्र सर्जन डा. अवनीश कुमार के नाम पर पंजीकृत है। एसडीएम की छापेमारी से चर्चाओं में आया था क्लीनिक