आगरा: श्री श्याम बाबा की भजन संध्या में भक्त हुए भावविभोर, चहुँओर बही भक्ति रसधार

 

विधान केसरी समाचार

 

आगरा। देवेंद्र कुमार चावला क्लीनिक और स्नेहल स्किन क्लीनिक की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी में शनिवार को भजन संध्या आयोजन का उद्घाटन और पुस्तक विमोचन पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं निर्मला दीक्षित ने किया।

क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रान्त उ.प्र. के प्रदेश संयोजक एवं आत्मनिर्भर एक प्रयास के चेयरमैन व सुप्रशिद्ध समाजसेवक राजेश खुराना द्वारा रचित पुस्तक ष्मैं हिंदूष् का विमोचन एवं भजन संध्या कर्यक्रम का उदघाटन किया।

पुस्तक विमोचन के शुभ अवसर पर सुप्रशिद्ध समजसेवज राजेश खुराना ने मुख्य अतिथियों को मोती की माला व पटक पहनाकर मोमेंटों भेंट करने के पश्चात पत्रकार वार्ता में कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति पहले हिंदू है। हिंदुत्व सिर्फ एक जाति या धर्म नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है। यह हमारा सनातन धर्म भी है। मैं हिन्दू पुस्तक में यह स्पष्ट किया गया है कि अच्छी विचारधारा समाज की कुरीतियों को दूर कर मानवता का प्रसार करती हैं।
इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मैं हिन्दू पुस्तक के विषय में कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से हिंदुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। हमें हिंदू होने पर गर्व है। मैं हिन्दू पुस्तक में लिखित विचारों से समाज का उद्धार होगा, अच्छे विचारों के प्रसार की हमारी भी जिम्मेदारी है। समाज में हम अच्छी विचारधारा का प्रचार प्रसार करें। इसी से समाज में उन्नति होगी।

 

इसी क्रम में आत्मनिर्भर – एक प्रयास की संस्थापिका श्रीमती नोनिता खुराना ने कहा कि खाटू श्याम बाबा के दरबार में हम सब उपस्थित होकर एक मुहिम चलाते हैं। जिससे हिंदू एकता बनी रहे। हमारी हिंदू संस्कृति और सुदृढ़ हो हमारी संस्था गरीब लोगों की सहायता लिए हमेशा तत्पर रहती है। ऐसे लोगों की सहायता करने से प्रभु की सेवा स्वयं हो जाती है।

 

भजन संध्या के शुभ अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राजेश खुराना, श्रीमती नोनिता खुराना, कैलाश मंदिर के महंत श्री निर्मल गिरी, पंकज खंडेलवाल, शीलू पंडित, गौरव राजावत, डॉ प्रदीप चावला, डॉ रेनू चावला, नितेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सपना भांमरी पार्षद, श्रीमती किरण तनेजा, विश्व हिंदू परिषद के सुभाष ढल, विकास बंसल लड्डू भाई, डॉ तरुण सिंघल, वाईके गुप्ता ,डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, सोनू भाई व सैकड़ों भक्तों ने खाटू श्याम मंदिर में भजनों की भक्ति रसधार का रसपान किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन बाबा श्याम भक्त राजकिशोर श्रीवास्तव ने किया।