बांदाः किसान नेताओं ने रेलवे टैक में बैठ जताया विरोध
विधान केसरी समाचार
बांदा। बुंदेलखण्ड किसान यूनियन ने सोमवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्या किये जाने के खिलाफ रेलवे ट्रक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि गृह राज्यमंत्री और उसके बेटे के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जाए।
किसान संगठन ने जहीर क्लब परिसर के निकट रेलवे टैªक पर बैठकर विरोध जताते हुए कहा कि किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने गाडी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। जबकि वह पूरी तरह निर्दोष थे। अपने अधिकार की मांग कर रहे थे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा दूसरी तरफ पीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्टेªट को सौंपा। जिसमें किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है। इस दौरान पुलिस छावनी में जहीर क्लब से रेलवे ट्रैक तब्दील रहा। संगठन के महिला अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।