अमेठी: तमंचे पर डिस्को वाला युवक फरार, तीन गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
अमेठी । जनपद की कोतवाली अमेठी पुलिस ने कम ही समय मे बडी कार्रवाई करते हुये तीन लोगो को गिरफ्तार तो कर लिया है पर अभी तमंचे पर डिस्को वाला युवक फरार है और उसकी तलास की जा रही है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 विधान चन्द यादव थाना अमेठी ने चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 392ध्21 धारा 147,307,34,188, 269,270, भादवि व 07 सीएलए एक्ट व 08 स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम में वांछित राजाराम यादव पुत्र त्रियुगी नारायण यादव नि0 ग्राम पूरे हुलासी मजरे महमदपुर थाना व जनपद अमेठी, शारदा यादव पुत्र रामेश्वर यादव, राजू यादव पुत्र रामबिहारी यादव निवासीगण पूरे बरबनसिंह का पुरवा मजरे महमदपुर थाना व जनपद अमेठी को उनके घर से गिरफ्तार किया । प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि उक्त कार्यवाही बीते दिन फिल्मी गाने की धुन मे युवक द्वारा असलहा लहराते हुये वायरल वीडियो पर हुई है। उन्होने बताया कि एक युवक जो असलहा लहराते हुये डांस कर रहा था अभी फरार है जो जल्द ही पुलिस ही गिरफ्त मे होगा।