मुशीगंज: कुछ तो शर्म करोः रिटायर्ड फौजी को गाड़ी से कुचल कर मार डाला

 

विधान केसरी समाचार

मुशीगंज/अमेठी । अब तो लगता है कि अमेठी मे कानून का राज खत्म हो चुका है और अपराधियो का राज चल रहा है। कहीं छोटी छोटी लडकियो को लोग अपना हवस का षिकार बना रहे है तो कही लोगो को मौेत के घाट उतार दिया जा रहा है।

 

आम लोगो की सुरक्षा करने मे नाकाम पुलिस

 

अमेठी पुलिस के मुखिया पुलिस कप्तान अपराध पर अकंश लगाने के लिये आये दिन दिशा निर्देश भी दे रहे है पर स्थानीय पुलिस उनके आदेशो का शायद पूर्ण रूप से पालन नही कर रही है। लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारे जाने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि अब अमेठी में रिटायर्ड फौजी को गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दुवारा गांव के निवासी रिटायर्ड फौजी संतोष सिंह पुत्र बद्री सिंह अपने भाई के साथ किसी काम से बाजार आये थे कि चार पहिया वाहन नेे उन्हे जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

 

परिजनो ने किया चक्का जाम, एएसपी बोले-होगी कार्यवाही

 

वही मौत से पूर्व दिए वीडियो बयान में संतोष सिंह ने जानबूझकर हत्या करने के लिए दो बार गाड़ी चढ़ाने की बात कही। वहीं मौत से नाराज परिजनों ने रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे सीओ गुरमीत सिंह के समझाने के बाद जब परिजन शव हटाने को राजी नहीं हुए तो एडीएम व एएसपी मौके पर पहुंचे। एएसपी विनोद पांडेय ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक भाई ने गांव के प्रधानपति व उनके भाई के विरुद्ध हत्या कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।