कंटेस्टेंट के स्ट्रगल ने रणवीर सिंह को किया इमोशनल, शो के बीच में ही छलक पड़े आंसू
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी फिल्मों से फैंस को इंप्रेस करने के बाद छोटे पर्दे के जरिए उनका दिल जीतने के लिए आ गए है. कुछ वक्त पहले ही उनके अनोखे क्विज शो द बिग पिक्चर की टीवी पर शुरुआत हुई है. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें रणवीर एक कंटेस्टेंट की लाइफ स्टोरी सुनकर काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे है. शो में आए कंटेस्टेंट रणवीर को बताते हैं कि जब वो 7 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था.
वीडियो में रणवीर सिंह अपने शो के हालिया एपिसोड में अभय सिंह नाम के एक शख्स का स्वागत करते है और अभय रणवीर को अपनी जिंदगी की कहानी सुनाते हुए कहते है, ‘जब मैं 7वीं क्लास में था, तब मेरे पिता का निधन हो गया था. मैं इतना छोटा था कि मुझे समझ में नहीं आया कि ये क्या हो गया. मेरे पिता के बाद मेरी मां ने मुझे संभाला है. हमारे घर में ज्यादा पैसा नहीं होते थे. इसलिए मेरे सभी भाई-बहन को हम लोग स्कूल भी नहीं भेज पाए.’
अभय की ये बातें रणवीर के दिल को इस कदर छू जाती है कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. इसके बाद रणवीर वीडियो कॉल के जरिए अभय की फैमिली से भी बात करते हैं और उनकी मां के संघर्ष को सलाम करते हैं. वहीं शो के एक और प्रोमो में रणवीर अभय सिंह के साथ काफी मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. वो उनकी मूछों की भी तारीफ करते हैं.
वहीं शो में रणवीर दीपिका को याद करते हुए कहते है, ‘जैसा कि आप लोगों को पता हैं कि मेरी शादी हो गई है और दो-तीन साल में हमारे बच्चे भी हो जाएंगे.’ वो सभी को बताते हैं, ‘आप सब की भाभी बचपन में इतनी क्यूट थी ना, मैं तो रोज उनकी बेबी फोटो देखता हूं और कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे, बस मेरी लाइफ सेट हो जाए.’