आम नागरिकों की हत्या कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश-फारूक अब्दुल्ला
कश्मीर घाटी में आतंकवादी पिछले कुछ समय से लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर और पुलवामा में आतंकवादियों ने बिहार और उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, आतंकियों से मुठभेड़ में इस महीने कई जवान भी शहीद हो चुके हैं. घाटी में आतंकियों की ओर से आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की है. उन्होंने कहा, “निर्दोष लोगों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है.”
वहीं, शनिवार को बिहार के निवासी की हत्या को लेकर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट किया, “आज श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले अरविंद कुमार की आतंकी हमले में मौत की कड़ी निंदा करता हूं. यह आम नागरिकों को निशाना बनाने का एक और मामला है. अरविंद कुमार श्रीनगर कमाई और अवसर की तलाश में आए थे और यह अफसोसनाक है कि उनकी हत्या कर दी गई.”
नागरिकों की हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने निंदा की और कहा कि दोषियों को जल्द सजा दी जाएगी. केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की घोषणा की है. उप राज्यपाल ने ट्वीट किया, “मैं आतंकवादियों द्वारा अरविंद कुमार साह और सगीर अहमद की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके परिजनों को मेरी सांत्वनाएं. केंद्र शासित क्षेत्र की सरकार दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है.” उन्होंने कहा कि हमलावरों को जल्दी ही सजा दी जाएगी.
गौरतलब है कि शनिवार को श्रीनगर और पुलवामा में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर बिहार के बांका निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी. साह यहां गोलगप्पे की दुकान लगाते थे. वहीं, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी और पेशे से कारपेंटर सगीर अहमद को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में अस्पताल में अहमद की मौत हो गई.