सीतापुरः जवानों ने चुराई मिठाई, वर्दी की फजीहत कराई
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में वर्दीधारी जवानों की एक हरकत ने पुलिस महकमें की जमकर फजीहत कराई है। वर्दीधारी जवानों द्वारा मिठाई चुराते हुए एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में है। घटना की जांच की जा रही है।
रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी रमेश कुमार कस्बा रेउसा में रहते हैं। उन्होंने रेउसा कस्बे में ही मिठाई की दुकान खोल रखी है। दुकान में कोई चोरी न हो, इसको लेकर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। रमेश बतातें हैं कि 14 तारीख को उन्हें दुकान की मिठाईयां कम लगीं। इस पर सीसीटीवी फुटेज देखा। फुटेज देखकर वे उस वक्त चौंक गए, जब उन्होंने वर्दीधारियों द्वारा दुकान से मिठाई चोरी होते देखी। मामला मामूली था, सो उन्होंने हल्के में लिया।
इसी बीच किसी ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वर्दीधारी द्वारा मिठाई चोरी होते देख लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। घटना के संबंध में रेउसा थानाध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज वायरल होने की जानकारी उन्हें हैं। फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फौरी जांच में पता चला है कि फुटेज में दिख रहे जवान पीएसी के प्रतीत हो रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।