बिलासपुर : भाकियू टिकैट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने मोदी के पुतला का कुछ हिस्सा दहन किया
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर । कोयला टोल प्लाजा पर तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन टिकैट के कार्यकर्ता ने एकत्र होकर सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनो का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने का प्रयास किया जिसको लेकर पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक छीना झपटी ब धक्का-मुक्की हुई जिसमें कई किसानों के कपड़े भी फट गए बाद में किसानों ने पुतले के कुछ ही हिस्से को एकत्र करके उसमें आग लगा दी बाद में पुलिस ने उसको बुझाया कोयला टोल प्लाजा पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा किसान यूनियन टिकैट के आवाहन पर शनिवार को सभी जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पुतले फुके जाने का कार्यक्रम था जिसके तहत जिला अध्यक्ष हसीब अहमद प्रधानमंत्री का पुतला लेकर कोयला टोल प्लाजा पर पहुंचे और चल रहे आंदोलन को संबोधित किया इससे पहले टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई थी किसानों ने पहले पंचायत की फिर जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी कि जब तक की यह तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसान शांत होकर नहीं बैठेंगे इसी तरह से आंदोलन जारी रहेंगे इसके बाद जिलाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी से प्रधानमंत्री का जैसे ही पुतला निकाला तभी पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर पुतला छीनने का प्रयास किया इतने में किसानों की भीड़ भी जमा हो गई और किसानों ने पुतले को लेकर काफी देर तक छीना झपटी होती रही इसी दौरान काफी किसानों के छीना झपटी में कपड़े भी फट गए और पुतला भी तार तार हो गया पुतले का कुछ हिस्सा पुलिस के हाथों में आ गया तो बाकी किसानों के कब्जे में रह गया बाद में किसानों ने पुतले के कुछ हिस्से को सड़क पर रखकर आग लगा दी पुलिस ने उसी समय पुतले दहन को बुझाने का प्रयास किया कोयला टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा बाद में अधिकारियों के समझाने पर किसान शांत होकर धरना स्थल पर बैठ गए इस अवसर पर जागीर सिंह मनजीत सिंह अटवाल गोपी अटवाल रामदास मोरिया दरियाव सिंह यादव विनोद यादव सुखबीर सिंह मोहम्मद तालिब आयु नईम प्रधान मास्टर साबिर अली इरफान अली पाशा होरीलाल मधुबाला चौधरी राजपाल सिंह तेजपाल सिंह बाबूराम सुखविंदर सिंह चीमा आदि मौजूद रहे और अपने विचारों से सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए किसानों को संबोधित किया।