बीसलपुरः ग्राम प्रधान ने लगाया रोजगार सेवक पर मनरेगा पैसा हड़पने का आरोप

 

विधान केसरी समाचार

 

बीसलपुर। तहसील क्षेत्र के गांव मलकपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती विमला देवी ग्राम मलकपुर ने रोजगार सेवक शिवम पाराशर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को एक लिखित शिकायत की प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें आरोप लगाया है कि अधिकृत गांव मलकपुर सिसैया जलालपुर श्यामपुर है तथा उपरोक्त लोगों ने गांव का रोजगार सेवक शुभम पाराशर जिसने ग्राम श्यामपुर की कम एमबी करवा कर फर्जी मोहर प्रधान की जारी करके तथा फर्जी हस्ताक्षर करके लगभग एक माह पूर्व रुपए निकाल लिए हैं तथा मनरेगा मजदूरों को उसकी मजदूरी नहीं दी गई लेकिन जब इस संबंध में रोजगार सेवक शुभम पाराशर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों की मनरेगा मजदूरी उनके खाते में गई है और उन्हें पैसा मिला है यह आरोप ग्राम प्रधान विमला देवी का निराधार है तथा द्वेष भावना के चलते यह ग्राम प्रधान अनर्गल आरोप लगा रही हैं जबकि स्वयं घोटाला बाजी से बाज नहीं आ रही है ग्राम प्रधान विमला देवी ने सचिव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि सचिव ने अभी सही तरीके से चार्ज भी नहीं संभाला है मनरेगा मजदूर भी पैसे मिलने की बात स्वीकार कर रहे हैं जिससे उप जिला अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र का कोई अस्तित्व नहीं लग रहा हैं।