नजीबाबादः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पथ संचलन कर मनाया गया शस्त्र पूजन
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर नजीबाबाद खंड द्वारा नजीबाबाद शहर के साथ कस्बा साहनपुर, ग्राम रहमापुर व बशीरपुर में विजयदशमी उत्सव शस्त्र पूजन के उपरांत पथ संचलन कर मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कस्बा साहनपुर में शाखा स्थल से पथ संचलन का आरंभ हुआ जो मुख्य मार्गों से होते हुए संघ स्थान पर संपन्न हुआ। स्वयं सेवकों द्वारा पूर्ण अनुशासन में निकाले गये संचलन के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व अधिकारी के रूप में विपिन, (माननीय नगर संघचालक) मालिनी नगर रहे। मनोज (सह खंड कार्यवाह) नजीबाबाद खंड के निर्देशन में संपन्न कार्यक्रम में अंकुश (मंडल कार्यवाह) व सुमित कुमार (सह मंडल कार्यवाह) साहनपुर के साथ मनीष, संदीप, आयुष, हरिओम, आशीष, कृष्णा आदि स्वयं सेवकों का सहयोग रहा।