मुजफ्फरनगरः स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत हाथ धुलाई दिवस मनाया गया
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ डॉक्टर सविता डबराल के नेतृत्व में विकास खंड जानसठ के सभी विद्यालयों में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। जिसमें सही से हाथ धुलें-बीमारियो से बचें। का संदेश बच्चो को दिया गया । खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने कहा कि कोरोना ने हर किसी को हाथों की पूर्ण स्वच्छता की अहमियत अच्छी तरह से समझा दिया है। हाथों को स्वच्छ रखकर कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य तरह की संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। क्योंकि हाथों के जरिये मुंह व नाक के रास्ते कई बीमारियाँ शरीर के अन्दर प्रवेश कर जाती हैं और बच्चे बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं क्योंकि वह इधर-उधर चीजों को छूने के बाद ऊँगली मुंह में डाल लेते हैं या तो उन्हीं अनदेखी गंदगी से भरे हाथों से कुछ खा-पी लेते हैं और बीमारी की चपेट में रहने से बच्चे कमजोर हो जाते हैं जो कि उनके पूरे जीवन चक्र को प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि बचपन में ही हाथों की सही सफाई की आदत बच्चों में डालें और इसे उनके व्यवहार में शामिल करने की कोशिश करें।
डॉक्टर सविता डबराल नें साबुन-पानी से हाथों की सही तरीके से सफाई के छह प्रमुख चरण बताये गए हैं जिसे सुमन-के विधि से समझा जा सकता है । एस का मतलब है पहले सीधा हाथ साबुन-पानी से धुलें यू- फिर उलटा हाथ धुलें एम-फिर मुठ्ठी को रगड़-रगड़कर धुलें ए- अंगूठे को धुलें एन-नाखूनों को धुलें और के- कलाई को अच्छी तरह से धुलें। इस विधि से हाथों की सफाई की आदत बच्चों में बचपन से ही डालनी चाहिए और उसकी अहमियत भी समझानी चाहिए।