पाकबड़ा : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह किया आयोजित

 

विधान केसरी समाचार

 

पाकबड़ा।  कार्यक्रम के दौरान मंडल स्तर पर विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, डाकजीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आई पीपी बी खाते, आधार अपडेशन ,एनरॉलमेंट एईपीएस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत /सम्मानित किया गया ।बचत’ खाता खोलने के लिए प्रधान डाकघर मुरादाबाद को प्रथम स्थान, रामपुर प्रधान डाकघर को द्वितीय स्थान एवं अमरोहा प्रधान डाकघर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।इसी प्रकार उप डाकघरों की श्रेणी में मिलक उप डाकघर प्रथम स्थान चंदौसी उप डाकघर द्वितीय स्थान तथा संभल उपडाकघर को तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रकार शाखा डाकघर की श्रेणी में 5 उपमंडल स्तर प्रत्येक उपमंडल से 3 शाखाडाकपालों कुल 15 कर्मचारियों को प्रथम ,द्वितीय तृतीय ,पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, एइपीएस एवं आधार अपडेशन, एनरॉलमेंट के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया ।गया आधार अपडेशन एवं बनाने के कार्य में हसनपुर उपडाकघर प्रथम स्थान राजा का सहसपुर उप डाकघर द्वितीय स्थान एवं नौगांवा सादात उपडाकघर तीसरे स्थान पर रहे मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत पांच उपमंडल आते हैं जिनके अंतर्गत दस मेलो वर्षीय कार्यरत हैं उनको भी कार्य संचालन मैं महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम आयोजन में उप मंडलीय निरीक्षक चंदौसी उपमंडल श्री ए के सिंह ,निरीक्षक डाकघर दक्षिणी उपमंडल श्री गौरव वर्मा ,स्टेनो श्री शिव औतारअवतार सक्सेना, कार्यालय सहायक श्री उपेंद्र सिंह, वैभव भारद्वाज ,सदानंनद आदि उपस्थित रहे।