प्रयागराज : थानाध्यक्ष खीरी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
विधान केसरी समाचार
लेडियारी/ प्रयागराज। रबिवार को थाना परिसर खीरी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में मुस्लिम के प्रमुख त्यौहार वराफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष खीरी द्वारा पर्व के मद्दे नजर आने वाली समस्याओं को जाना गया। और उनके द्वारा यह बताया गया कि वैश्विक महामारी करोना के मद्देनजर सभी लोग त्यौहार को अपने घरों में मनाए और जूलुस नही निकाले सरकार की गाइड लाइन का पालन करना हम सबका कर्तव्य होता है। उपस्थित क्षेत्र से आए प्रधान व गणमान्य लोगों ने सरकार के गाइडलाइन को भी कहा। खीरी प्रधान युसूफ अली ने कहा की सरकार के गाइडलाइन का अवश्य पालन होगा।