धामपुर : काव्य गोष्ठी का आयोजन
विधान केसरी समाचार
धामपुर । क्षेत्र के गांव जैतरा में श्री बाबू सिंह निराला की मूर्ति का अनावरण श्रीमती जय कुमारी एवं श्रीमती रेनू चौहान जी के द्वारा हुई बाद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। जैतरा के श्री राम पब्लिक स्कूल में मूर्ति स्थापना की गई। जिसमें कवियों ने अपनी कविता के द्वारा निराला जी का गुणगान किया। संचालन अवनीश कुमार के द्वारा हुआ मुख्य अतिथि श्रीमती सारंग आदेश असीम एवं अध्यक्षता श्री हरि कांत शर्मा के द्वारा की गई उपस्थित कवि गण राजकुमार वर्मा राजकुमार सिंह हरि कांत शर्मा देशराज उदार श्रीमती सारंग देश असीम अनिल शर्मा अनिल नरेंद्र सिंह जी अ नाम विभोर अग्रवाल डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत राम अवतार सिंह नरेंद्र नरूका उपस्थिति रही।