अलीगढः थाना महुआखेड़ा पुलिस टीम ने 01 वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार और जेल भेज दिया
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना महुआखेड़ा पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 137/21 धारा 302/120 बी भादवि में नामजद/वांछित अभि0 सूरज कुमार तोमर पुत्र स्व0 सुनील कुमार तोमर निवासी मूसेपुर जलाल थाना महुआखेडा अलीगढ़ को मय आलाकत्ल 01 तमंचा 315 बोर सहित पानखानी जाने वाले रास्ते के टी-प्वाइंट से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।