आगरा : पुतला दहन की सूचना पर खंदौली में किसान नेता घर पर ही नजर बंद
विधान केसरी समाचार
आगरा/ खंदौली। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा देश में जगह-जगह देश के प्रधानमंत्री को व मुख्यमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था सूचना पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को घर से निकलने से पहले घर पर नजरबंद कर दिया गया खंदौली में पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन (अंबा बता) के मंडल महासचिव एडवोकेट भूपेंद्र चौधरी उर्फ बंटी साथियो सहित घर पर ही नजरबंद कर दिया गया ताकि पुतला दहन का कार्यक्रम ना हो सके । भा कि यू (अ.) मंडल महासचिव एडवोकेट भूपेंद्र चौधरी का कहना है सरकार किसानों की आवाजों को दबाने का काम कर रही है किसान अपनी आवाज दबने नहीं देगा किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।