कांठ : बारिश का कहरः बारिश से हर ओर पानी, नदियों में बदली नगर की सड़कें
विधान केसरी समाचार
कांठ । क्षेत्र में काले बादलों संग आई तेज बारिश से हर ओर पानी ही पानी हो गया। कांठ नगर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया। वहीं खेतों में पानी भर जाने से किसानों की धान और उड़द की फसल बर्वाद हो गई। जिसे लेकर किसानों ने चिंता व्यक्त करते हुए फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। लोगों ने बारिश होने से गर्मी से राहत महसूस की है।
कांठ क्षेत्र में रविवार को पूरा दिन तेज बारिश होती रही। जिससे नगर के नाले ऊफना गए। नालों से बाहर निकला पानी सड़कों में बहता हुआ दिखाई दिया। जिससे के कारण लोगों गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इधर बारिश से तहसील कांठ, थाना कांठ, सहकारी गन्ना विकास समिति, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लाक कार्यालय, विद्युत उपगृह सहित परीषदीय स्कूलों समेत कई सरकारी परिसर जलमग्न हुए हैं। वहीं बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में तैयार खड़ी और कटी पड़ी हजारों बीघा धान की फसल बर्वाद हो गई। क्षेत्र के रहने वाले किसान रामकुमार सिंह, राजवीर सिंह, ओमवीर सिंह, सोमवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, नन्हें सिंह, नवनीत कुमार, महीपाल सिंह, प्रमोद कुमार आदि किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान और उड़द की फसल को भारी नुकसान है। किसानों ने बारिश से बर्वाद हुई धान व उड़द की फसल का मुआवजा देन की मांग की है। वहीं इस बारिश से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की है और मौसम का मिजाज भी बदल गया है।