शुकुलबाजार : सामुदायिक शौचालय मे भरा पानी, जिम्मेदार मौन

 

विधान केसरी समाचार

 

शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलाली बलापुर में तालाब के किनारे बने सामुदायिक शौचालय व नंद घर में पन्द्रह दिन पूर्व हुए बरसात से पानी भरा हुआ है। नाले की सफाई ना होने के कारण तालाब का पानी नहीं निकल पा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने की की मांग किया है। विकास खंड शुकुल बाजार की ग्राम पंचायत जलाली बलापुर के गांव सहाबगढ़ में तालाब के किनारे सामुदायिक शौचालय व नंद घर का भवन निर्मित है। पन्द्रह दिन पूर्व हुए भारी बारिश के कारण तालाब में पानी भर गया जिससे नंद घर व सामुदायिक शौचालय में पानी भर गया है ग्रामीणों का कहना है कि नाला की सफाई न होने के कारण तालाब का पानी नहीं निकल पा रहा है जिससे तालाब के किनारे बसी बस्तियों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है ग्रामीणों का कहना है कि इसकी कई बार विकास खंड स्तर पर शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । सहाबगढ़ गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने की मांग किया है।