तिलोईः यकीन नही होता : 5 से 7 वर्ष के मासूम कर रहे स्मैक का कारोबार
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। सर्किल तिलोई के खासतौर पर मोहनगंज, जायस, शिवरतनगंज थाना क्षेत्रों में नशे(स्मैक व गांजा)का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ऐसा नहीं है कि नशे के काले कारोबार की भनक संबंधित थानो के पुलिस कर्मियों को नहीं है। जबकि वास्तविक सच्चाई यह है कि पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से स्मैक व गांजे के कारोबारी लाखों व करोड़ों में खेल क्षेत्र की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं और खुद मालामाल हो रहे हैं।
सवालो के घेरे मे पुलिस, क्राईमब्रांच का पता नही
थाना मोहनगंज के शाहमऊ, भागीरथपुर, लालगंज,राजा का पुरवा,बधौना, डहरूआ, पूरे मुकुंद कस्बा मोहनगंज, तिलोई ,थाना जायस के चौधराना, मवई खास,मौजमगंज,थाना शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी, कस्बा इन्हौना मे व्यक्तिगत से लेकर पर्चून की दुकानों में स्मैक व गांजा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।सूत्रों की मानें तो उपरोक्त थाना क्षेत्रो में चल रहे नशे के कारोबार के बारे में स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों से लेकर जिले की एसओजी टीम को बाखूबी जानकारी है। लेकिन जिले के पुलिस मुखिया के निर्देश पर जब भी नशे के कारोबारियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की बात सामने आती है तो बड़े कारोबारियों को छोड़ महज छुटभैय्या कारोबारियों को पकड़ मीडिया की वाहवाही लूटी ली जाती है।
विधान केसरी के कैमरे मे कैद हुआ मौत का खेल
खासतौर पर यदि थाना मोहनगंज क्षेत्र की बात करें तो यहां डहरूआ निवासिनी चर्चित महिला स्मैक कारोबारिन राधा अपने पांच से सात वर्ष के मासूम बच्चों के हाथों स्मैक जैसे जहर का कारोबार धड़ल्ले से करवा रही है।इसके अलावां अधिकांश स्मैक व गांजा कारोबारी महिलाएं हैं।जिनके गिरेबान पर हाथ डालना पुलिस मुनासिब नहीं समझती है।