फिरोजाबादः थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने 6 अभियुक्तों को चोरी के नगद 17900/- रुपये सहित किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
मक्खनपुर/फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन व चैकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में पायनियर चौराहे पर शिकोहाबाद की तरफ सर्विस रोड पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि शिकोहाबाद से दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन तीन व्यक्ति चौराहे की तरफ आते दिखाई दिये, नजदीक आने पर हम पुलिस वालों ने चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो दोनो ही चालको ने मोटरसाइकिलों को मोड़कर भागने को हुए कि मोटरसाइकिल हड़बड़ी मे गिर गयी। अपराधी होने का पूर्ण यकीन होने पर हम पुलिस वालों ने दोनो मोटरसाइकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों को घेर घोटकर समय करीब 08.00 बजे पकड लिया ।
नाम पता पूछा तो सभी ने क्रमशः अपने नाम 1. प्रदीप उर्फ प्रान्शु पुत्र भागीरथ जाटव निवासी सिंगल वस्ती पानी की टंकी के पास थाना कोतवाली शहर जिला मुरैना हाल पता राधा कालोनी विरला नगर थाना हजीरा जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र करीब 24 वर्ष, 2. गनेश माहौर पुत्र रामसहाय माहौर निवासी मीरपुर थाना शमसाबाद जिला आगरा उम्र 35 वर्ष, 3. सलीम पुत्र बदरुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी कश्मीर बजार कमल कटरा थाना छत्ता जनपद आगरा, 4. छोटू पुत्र भोलाराम उम्र 19 वर्ष निवासी डेयरी के पास सेबला ग्वालियर रोड थाना सदर बाजार आगरा, 5.सत्यवीर पुत्र अशोक कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी पदमानगला थाना सदर बाजार जनपद आगरा, 6. प्रदीप जाटव पुत्र रामबाबू जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी रावत टॉकीज सेवला ग्वालियर रोड थाना सदर बाजार आगरा हैं । जो थाना हाजा के मु0अ0सं0 268/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । अभि0गण से कडाई से पूछताछ की गयी तो सभी ने एक स्वर मे बताया कि साहब हम सभी लोग इन दोनो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रैलियों व भीड़भाड़ वाले इलाकों मे जाकर पर्स आदि चोरी करते है तथा सामूहिक रूप से आपस मे बांट लेते हैं दिनांक 13.10.21 को भी हम लोगों ने एक रैली निकली थी जिसमे फिरोजाबाद से सिरसागंज तक कई लोगों के पर्स व रुपये चोरी किये थे, तथा आज भी हम लोग चोरी के मकसद से निकले थे कि आप ने पकड लिया । थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 268/21 धारा 379 भादवि से सम्बंधित गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 269/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. प्रदीप उर्फ प्रान्शु पुत्र भागीरथ जाटव निवासी सिंगल वस्ती पानी की टंकी के पास थाना कोतवाली शहर जिला मुरैना हाल पता राधा कालोनी विरला नगर थाना हजीरा जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र करीब 24 वर्ष,
2. गनेश माहौर पुत्र रामसहाय माहौर निवासी मीरपुर थाना शमसाबाद जिला आगरा उम्र 35 वर्ष,
3. सलीम पुत्र बदरुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी कश्मीर बजार कमल कटरा थाना छत्ता जनपद आगरा,
4. छोटू पुत्र भोलाराम उम्र 19 वर्ष निवासी डेयरी के पास सेबला ग्वालियर रोड थाना सदर बाजार आगरा,
5. सत्यवीर पुत्र अशोक कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी पदमानगला थाना सदर बाजार जनपद आगरा,
6. प्रदीप जाटव पुत्र रामबाबू जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी रावत टॉकीज सेवला ग्वालियर रोड थाना सदर बाजार आगरा