अमेठीः वैरीगुड अमेठी पुलिसः फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जनपद की अमेठी कोतवाली पुलिस ने कई दिनो से फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 जंग बहादुर यादव थाना अमेठी ने चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 544/18 धारा 138 एनआईएक्ट में वारण्टी अभियुक्त अशोक कुमार मिश्रा पुत्र दूधनाथ मिश्रा नि0 ग्राम पूरे हनुमान मिश्रा का पुरवा मजरे कोहरा कस्बा ककवा थाना व जनपद अमेठी को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया ।