भीषण हादसा: अनियंत्रित कार सड़क किनारे तालाब में डूबी, चार की मौत
बिजनौर में एक भीषण हादसा हो गया. दरअसल, शादी समारोह से अपनी कार से वापस लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे तालाब में चली गई और डूब गई. इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी और कार में सवार सभी लोग नशे मे धुत थे. घटना की जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर सात रिश्तेदार शादी समारोह में शिरकत करने के लिए निकले थे. शादी समारोह से शिरकत करने के बाद जब वह घर वापसी कर रहे थे तो कार की रफ्तार काफी तेज थी और कार के अनियंत्रित होने के बाद गाड़ी सड़क किनारे के तालाब में जाकर डूब गई.
इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीन व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग नशे में धुत थे और नशे की हालत में वह घर का रास्ता भूल गए थे जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ.
बिजनौर के अलीपुरमान उर्फ खेड़ा की जहां पर सुबह तीन से चार बजे के बीच कार में सवार होकर 7 रिश्तेदार शादी समारोह में शिरकत करके वापस अपने घर की और आ रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत होने व रास्ता भूलने की वजह से सड़क किनारे तेज़ रफ़्तार कार तालाब में डूब गई. जिसकी वजह से चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अचानक हुई चार की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही पुलिस ने घायलों व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है साथ ही तालाब में डूबी कार को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है.