चेन्नई और कोलकाता की तरफ से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

 

आईपीएल  का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स  और कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं. चेन्नई ने क्वालीफायर I में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि कोलकाता ने क्वालीफायर 2 में दिल्ली  को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. आपको बता रहे हैं कि चेन्नई और कोलकाता की तरफ से इस सीजन में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

 

रुतुराज गायकवाड़ 
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 15 मैचों में 603 रन बनाए हैं. अगर वह फाइनल मुकाबले में 24 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे.

 

फाफ डू प्लेसिस
चेन्नई के फाफ डू प्लेसिस इस सीजन में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक उन्होंने 15 मैचों में 547 रन बनाए हैं. टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका भी अहम योगदान रहा है. डू प्लेसिस इस वक्त आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.

 

शुभमन गिल 
कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक उन्होंने 16 मैचों में 427 रन बनाए हैं. दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर II में उन्होंने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है.

 

राहुल त्रिपाठी 
राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 395 रन बनाए हैं. दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर II में राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी. एक बार फिर टीम की उम्मीदें उन पर टिकी हुई हैं.