लखनऊः महानवमी के पावन अवसर पर, माँ चंद्रिका देवी दरबार मे लगा भक्तो का तांता

 

विधान केसरी समाचार

 

बक्शी का तालाब/लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब ग्राम कठवारा स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर के दर्शन को भक्तों की महानवमी के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में भीड़ नजर आई। वहीं मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात एवं सतर्क रहा। दूर-दूर से पावन धाम सिद्ध पीठ मां चंद्रिका देवी के दर्शन को मंदिर के भक्त मां के दर्शन को आते हैं पूरी श्रद्धा व सच्ची निष्ठा के साथ मां के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगते हैं।

 

मां चंद्रिका देवी में लगभग लाखों भक्त दर्शन को महानवमी के दिन पहुंचे मां के दर्शन किए। वही मंदिर परिसर में प्रसाद एवं चुनरी की सजी दुकानें बहुत ही सुंदर दिखाई देती है। तथा माल की मशहूर दानेदार बर्फी एवं लाल पेड़े मां चंद्रिका देवी के बहुत ही मशहूर हैं। वहीं 8 दिनों के नवरात्र में भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा रहता हैं। दूरदराज जिलों से भक्त मां के दर्शन को आते हैं। मान्यता है कि श्री राम प्रभु के छोटे भाई लक्ष्मण के पुत्र चंद्रकेतु ने गोमती तट के किनारे स्थित सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी का आवाहन किया मां ने प्रसन्न होकर भक्त चंद्रकेतु को दर्शन देकर उनका कल्याण किया। तथा चंद्रकेतु ने गोमती तट के किनारे स्थित मां चंद्रिका देवी की पूजा आराधना एवं तपस्या की थी। वहीं महाभारत के पांडवों ने भी मां चंद्रिका देवी के दर्शन कर उनकी पूजा आराधना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था। तथा मां चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ जिले में बहुत ही प्रसिद्ध एवं मोक्षदायिनी स्थल हैं। यहां भक्तों के सारे संकट मां दूर कर देती है।