मिर्जापुर : नेपाल से मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आये वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

विध्याचल/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहे पर बाइक की चपेट में आने से बुधवार की देर शाम नेपाल निवासी वृद्ध की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेपाल के कपिलवस्तु जनपद के तौलिहवां थाना के गोपालपुर निवासी पाटेशरी चौधरी (65 वर्ष) सहित 60 दर्शनार्थियों का एक जत्था पांचों धाम की यात्रा पर बस से निकला है। अष्टमी के दिन वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का सभी ने दर्शन-पूजन किया।

 

इसके बाद विध्याचल के लिए रवाना हुए। शाम को मां विध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। अमरावती चौराहे पर चौधरी बस से उतरकर सड़क पार करने लगे। इसी बीच तेजगति से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया। उन्हें आनन फानन में सीएचसी विध्याचल ले जाया गया। वहां देखते ही चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक सवार युवक को भर्ती कर लिया। अन्य साथियों ने बताया कि मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। वे लोग आ गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर नेपाल लेकर चले जाएंगे।