बिलासपुर : ग्राम पंचायत अधिकारी के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर। विकास खंड मैं तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव पुत्र परिमल ने 22 अक्टूबर को क्षेत्र के ग्राम महू नागर निवासी उस्मान अफसान शब्बू आलमगीर आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कोतवाली बिलासपुर में लिखाई थी जिसमें आरोप लगाया था कि इन चारों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्यालय में आकर मारपीट करना सरकारी कागजों को फाड़ न सरकारी काम में बाधा डालना आदि आदि गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तुरंत ही नामजद आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पर तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए अदालत ने वारंट जारी कर दिए हैं और कोतवाली पुलिस को सख्त निर्देश हैं इन तीनों को गिरफ्तार कर शीघ्र ही अदालत में पेश किया जाए जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है
सूत्रों का कहना है कि इन तीनों मुस्लिमों की गिरफ्तारी के कमान कोतवाली में तैनात एसएसआई सुरजीत सिंह संभाले हुए हैं जो आरोपियों के ठिकानों को मुखबिरों की सूचना पर निशाना बना रहे हैं और हर संभव प्रयास किए हुए हैं कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करदूं पर आरोपी हैं की पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की ओर से उसी गांव की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है पुलिस मामले में भी छानबीन कर रही है की घटना सही है या गलत महिला के आरोपों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।