अम्बेडकरनगरः डीएम साहब गरीबों के हक का निवाला डकार रहा कोटेदार

 

विधान केसरी समाचार

 

अम्बेडकरनगर। विकासखंड क्षेत्र अकबरपुर की ग्राम यहिया कमालपुर पट्टी के रहने वाले विशाल यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार सरकारी गल्ले को डकार जा रहा है और मांगने पर सीनाजोरी करता है। हमारे साथ साथ पांच कार्ड धारको को नहीं मिल रहा राशन जबकि अंतोदय कार्ड भी है। लॉकडाउन के दौरान से दो बार राशन दिया गया है कोटेदार रामशरन से जब कार्डधारक अपने राशन के बारे में पूछते हैं तो कोटेदार साफ तौर पर जवाब देकर कहता है कि अबकी बार तुम्हारा राशन नहीं आया है अगली बार आएगा। जब दूसरी महीने का राशन के लिए जाते हैं तो कहता है कि लिस्ट में तुम्हारा नाम ही नहीं है यह कह के वापस लौटा देते हैं। विशाल ने इसकी जानकारी जन सेवा केंद्र के माध्यम से ली तो पता चला कि राशन कार्ड लिस्ट नाम चेक किया गया तो लिस्ट में सभी के नाम अंकित है। फिर भी कोटेदार गुमराह कर वापस कर देता है आखिर यह सरकारी अनाज किसकी जेब में जाता है। शिकायतकर्ताओं ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है और कोटेदार पर उचित कार्रवाई करने की मांग।