शाहबाद : ना करें कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति – सीओ
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर । गुरुवार को कोतवाली में आगामी पर्व ईद मिलाद उल नबी , बाल्मीकि जयंती शोभा यात्रा एवं नगर शाहबाद में चल रही रामलीला के राम बरात आदि कार्यक्रमों को लेकर एक आवश्यक बैठक बुलाई बैठक की अध्यक्षता कर रहे सी ओ ओंमकार नाथ शर्मा ने सभी गणमान्य लोगों से स्पष्ट किया कि बिना परमिशन कोई भी कार्यक्रम नहीं करें। भीड़ भाड़ एक जगह ना करें उससे पहले परमिशन अवश्य ले ले उसके बाद ही कोई कार्य करें। इस मौके पर एसएचओ संजय तोमर , वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसआई कमलेश यादव , एसआई जाकिर अली रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सभासद गण व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।