स्योहाराः टॉवर से गिरकर बन्दर की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

 

विधान केसरी समाचार

 

स्योहारा। एक तरफ जहां इंसान ही इंसान का खून प्यासा होकर राक्षक बन रहा है तो वहीं कुछ लोग आए दिन इंसानियत का पैगाम देकर दुनिया मे इंसानियत को ज़िंदा रखें हैं, इसी के अंतर्गत बुधवार को ग्राम मकसूद पुर में टावर से गिरकर एक बंदर की दुःखद मोत हो गयी तो ज़िला पँचायत सदस्य डॉ जगवीर सिंह प्रजापति, व ग्राम प्रधान पति नपेंद्र कुमार रवि ने इंसानियत का पैगाम देते हुए बन्दर की शव यात्रा निकालते हुए रामगंगा नदी बेरखेड़ा घाट जाकर उसका अंतिम संस्कार करते हुए उसकी आत्मा की शांति की कामना की। इस मौके पर चेतराम सिंह,राम सिंह,डॉ अनिरुद्ध, लाखन सिंह,बलवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस नेक काम के बाद डॉ जगवीर सिंह व नपेंद्र कुमार की प्रशंसा क्षेत्र भर में हो रही है।