चांदपुरः सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
चांदपुर। बाईपास रोड चांदपुर में सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। बल्कि सड़क पर जाम भी लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाने में जुटी। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थानां क्षेत्र का है जंहा बिजनौर बदायूं स्टेट हाइवे की करीब एक किलो लंबी सड़क बेहद खराब है। और वँहा पर गहरे गहरे गड्ढे है। बारिश में कई फिट तक पानी भर जाता है। शहर की मुख्य सड़क होने के चलते इस पर ट्रैफिक भी बहुत ज़्यादा है। स्थानीय लोगो की कई बार शिकायत के बाद भी सड़क को ठीक नही कराया गया ।
आज सपा नेता और पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी ओमवेश के नेतृत्व में सेकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौक़े पर एसडीएम और सीओ सड़क बनाये जाने का आश्वाशन देकर सपा नेता और कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाने में जुट गए है। लेकिन सपा कार्यकर्ता लिखित में मांग पर अड़े हुए है।
वही बताया जा रहा है की सड़क लोकनिर्माण विभाग की है और सड़क किनारे नगर पालिका ने नाले का निर्माण कराया है। नाला सड़क से ऊंचा होने के चलते पानी की निकासी नही हो रही। जिसके चलते सड़क टूट गई।